बर्रा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 17 वर्षीय किशोर को गोली मारकर घायल कर दिया
KDMA स्कूल के पास की घटना
कुछ दिन पहले हुई किसी के साथ कहासुनी का प्रकरण आया सामने
मामले की जांच अभी रफ्तार में
कानपुर : थाना बर्रा क्षेत्र मे KDMA स्कूल के पास किसी राहगीर को एक किशोर घायल अवस्था में पड़ा मिला उसके द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस किशोर को हैलट ले गई जहां उसका उपचार चल रहा है, पुलिस के अनुसार उसे गोली मारकर घायल किया गया है, आगे की जांच तेजी से कर रही है, अभी हमलावर के बारे में कोई तो सबूत या गवाह सामने नहीं 17 वर्षीय किशोर रंजीत वहां कैसे पहुंचा किसने उस पर हमला किया कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो किसी चार पहिया वाहन से कुछ अज्ञात लोग आए जिन्होंने उस पर गोली चलाई घायल वहीं गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
लोगों द्वारा बताया जा रहा है, कि लगभग 10 – 12 दिन पहले उसकी इसी के साथ कहासुनी हुई पूरे प्रकरण को उस से जोड़कर देखा भी जा रहा है, फिलहाल पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है, लड़के के उपचार के बाद बयान लिए जाएंगे परिवारी जनों के तहरीर पर ही जांच को आगे दिशा दी जाएगी।
एसपी दक्षिण दीपक भूकर ने घटना का संज्ञान लिया है, और जांच के लिए पुलिस की टीम भी गठित कर दी।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)