कानपुर साउ के बर्रा थाना और नौबस्ता थाना के प्रभारियों नें अब दिखाई है वर्दी की शान और अब अपराधियों का मिटेगा नामो निशान
कानपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अखिलेश कुमार के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्र में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर दक्षिण अशोक कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर श्री सैफुद्दीन बेग के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बर्रा भास्कर मिश्रा पुलिस बल की गठित टीम द्वारा अपराधियों धरपकड़ व अपराध की रोकथाम वाह वाहन चेकिंग के दौरान समय करीब 3:45 आनंद सिटी साउथ बर्रा गिरफ्तार राजीव कुशवाहा पुत्र राजाराम कुशवाहा निवासी गोविंद नगर थाना गोविंद नगर कानपुर जीतेंद्र तिवारी पुत्र सज्जन तिवारी निवासी DBS कॉलेज गोविंद नगर थाना गोविंद नगर रतनिया पुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात गिरफ्तार किया छोटे लाल पुत्र शिवराम कपिल पुत्र बालकृष्ण राजू उर्फ मोहम्मद अहमद पुत्र मुन्ना शिबू खान पुत्र अनीश खान संजय यादव लक्ष्मी नारायण गिरफ्तार किए गए जिसने शिबू खान फरार जिन की निशानदेही पर चार चार पहिया वाहन एक वैगनआर बिना नंबर Omni यूपी 78 7556 ओमनी नंबर यूपी 75 के 5880 व Maruti 800 नंबर यूपी 78 14239 व 20 चार पहिया वाहन के इंजन गियर बॉक्स टायर रिम व क्राउन आदि सामान बरामद हुआ जिसके विरुद्ध थाना में धारा नंबर 219 / 18 धारा 411 /413 414 / 467 /471/ 420 /34 पंजीकृत कर विविध कार्रवाई की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली टीम
वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री मान सिंह, उप निरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश तिवारी ,उपनिरीक्षक श्री विद्यासागर शुक्ला ,उप निरीक्षक छत्र जीत सिंह ,का0 अखिलेश कुमार ,संतोष कुमार, संदेश कुमार सचिन कुमार, विनय कुमार सुभाष चंद्र ,राजवीर
सुशील निगम