बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर में रात्रि 12:00 बजे सोते परिवार पर दारूबाजो का हमला
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार बर्रा पुलिस ने नहीं लिखी एनसीआर
हमले को मामूली लड़ाई झगड़े की घटना बता रही बर्रा पुलिस
कानपुर : थाना बर्रा क्षेत्र दामोदर नगर मनकामेश्वर पार्क के पास रहने वाले राजेश और रमेश रात्रि अपने घर में सपरिवार सो रहे थे, कि लगभग 12:00 बजे के आसपास कुछ ही दूरी पर रहने वाले रमेश उर्फ भूरा,बबलू और उसका लड़का शिवा चार पांच साथियों के साथ शराब के नशे में घर में घुस गए और परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी अंजली बीच-बचाव करने पहुंची जिसपर शिवा ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया ।उसके सिर पर गंभीर चोटे आई है ।बर्रा पुलिस इसे मामूली लड़ाई झगड़ा मान रही है। हो सकता है कि इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश भी हो। अभी इस तरह के किसी भी वजह का खुलासा नहीं हुआ,लेकिन बर्रा पुलिस ने पीड़ित की ओर से 323 जैसी मामूली धारा में एनसीआर लिखा।जबकि घटना को देखते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करना चाहिए था यहां पर एक बात और बताते चलें पति को भी बुरी तरह पीटा गया, उसे भी लाठी-डंडों से मारा गया जिसका कोई जिक्र पुलिस ने नहीं किया और एनसीआर भी बर्रा पुलिस द्वारा तब लिखी गई ।जब पीड़ित अपने लिए न्याय की गुहार लगाने DCP ऑफिस पहुंची जब वहां से उसे दोबारा बर्रा थाने भेजा गया और वहां से उचित कार्रवाई का आदेश दिया गया। इससे पहले गंभीर रूप से चोटिल पीड़िता की तहरीर ही बर्रा पुलिस के पास से खो गई। पीड़िता नें बताया कि दूसरी तहरीर देने के बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और वह भी 323 धारा के तहत अजब-गजब कानपुर पुलिस और कानपुर पुलिस का रवैया।
अंधे पीसे कुत्ता खाए जैसी कहावत बिल्कुल फिट बैठती है
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)