बर्रा के बनपुरवा में अज्ञात महिला की हत्या ईंट से कुचला सिर और चेहरा
बर्रा थाना क्षेत्र में लगातार हुई कई सनसनीखेज हत्या कि घटनाओं से क्षेत्र में दहसत का माहौल
बर्रा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही
एक के बाद एक बड़ी घटना बर्रा पुलिस पर लगा ग्रहण
कानपुर : थाना बर्रा क्षेत्र में आज वनपुरवा में अज्ञात महिला का शव मिला हत्या की आशंका महिला का सिर ईंट से कुचला आस पास खून के धब्बों के निसान भी मिले बर्रा थाना क्षेत्र के चौकी वनपुरवा गांव में हत्या कि घटना से सनसनी फैल गई।
SP साऊथ दीपक भूखर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महिला की हत्या गला दबाकर की गई और फिर ईंट से चेहरे व सिर पर वार कर घटना को अंजाम दिया।महिला की पहचान नहीं हो सकी फॉरेन्सिक जाँच के बाद महिला कि बाड़ी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के सम्बंध में आरोपियों की तलाश में पांच टीमें गठित की गई हैं।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)