बर्बरता की हद पार कर महिला को पयार के ढेर में दवा जलाकर मार डाला
मृत महिला और हत्यारों का शिवली पुलिस को नही मिला कोई सुराग
इस भयानक घटना से पूरे ग्रामीणों में है दहशत ब्याप्त
कानपुर देहात: थाना शिवली क्षेत्र के बढहीन पुरवा में बीती रात किसी महिला को अज्ञात हमलावर हत्यारों ने कहा नहीं जा सकता जिंदा या मुर्दा प्यार के ढेर में रख जला डाला अभी तक महिला के बारे में और महिला के हत्यारों के बारे में कोई भी पर्याप्त या अपर्याप्त जानकारी नहीं मिल सकी हत्यारों ने अंधेरे और वीराने का फायदा उठाकर बर्बरता की सारी हदें पार कर खौफनाक घटना को दिया अंजाम
ग्राम वासियों के अनुसार
खेत मे लगी खरही में जला हुआ मिला अग्यात मिहिला का शव सुबह देखा गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और फिर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व फोरेशिक टीम डॉग स्क्वायड द्वारा की गई छानबीन
सी ओ रसूलाबाद ने बताया
की सुबह सूचना पाने पर घटना स्थल पर पहुचकर जाच पड़ताल में न तो म्रत महिला के विषय में कोई जानकारी हासिल हुई और न हत्यारों की और मृतक महिला की पूरी बाड़ी में केवल एक पैर ही मिला जिसका पंचनामा भरकर पी एम ओ के लिए भेज दिया
लेकिन क्या शिवली थाना पुलिस इस रह्यस्यमय हुई हत्या की घटना का खुलासा कर पाएंगी या फिर कागजों में दर्ज होके रह जायेगी
रिपोर्टर इन चीफ: (सुशील निगम)