बजरिया थाना पुलिस ने 5 लोडर 91 गत्ते नाजायज आतिशबाजी सहित तीन को किया गिरफ्तार
अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बजरिया पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता
कानपुर थाना बजरिया 18 अक्टूबर उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रीतिंदर सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में एसपी पश्चिम अनिल कुमार के कुशल निर्देशन सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पांडे के कुशल पर्यवेक्षण में एसएचओ बजरिया राममूर्ति यादव द्वारा गठित टीम चौकी प्रभारी फूलमती एवं चौकी प्रभारी बीट बजरिया मय हमराहन मुखबिर की खास सूचना पर शाम लगभग 7:10 बजे छापेमारी कर 5 लोडर अवैध पटाखा लगभग 50 लाख रुपए का बरामद कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जिन पर विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत कार्यवाही की गई।
कानपुर कप्तान ने बजरिया पुलिस टीम पर प्रसन्न होकर 25000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
रिजवान हबीब पुत्र हाजी हबीब निवासी कंघी मुहाल
हफीज अहमद पुत्र हाजी अली कंघी मुहाल
मोहम्मद जावेद पुत्र हाजी हबीब कंघी मोहाल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक बजरिया राममूर्ति यादव
उप निरीक्षक पंकज मिश्रा चौकी फूलमती, अवनीश कुमार वर्मा, अजहर इशरत, तनवीर अहमद, फहीम अहमद,
मु0आ0 फरहद खान बजरिया, हेड कांस्टेबल आत्माराम, मोहम्मद आरिफ, हरि ओम, तेज बहादुर, नीरज, अशोक, राहुल कुमार, ललित कुमार आदि।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम