बजरंग चौराहे पर मनाया गया गणतंत्र दिवस झन्डारोहण समारोह
कानपुर:26जनवरी यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर लगातार तीसरे वर्ष गणतंत्र दिवस की सुबह एस आई थाना नौबस्ता के द्वारा झन्डारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह । दो समकक्ष अधिकरियों के साथ समारोह में शामिल हुए एस आई राजेश कुमार । उन्होनें समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में शांति और सदभावना के लिये अपने विभाग की ओर से पूरा पूरा प्रयास करेगें जिसके लिये उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी सहयोग की अपील की ध्वजारोहण के उपरांत प्रैग्मा पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक शतीश गुप्ता व क्षात्रओं के द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया ।क्षेत्र के लोगों के द्वारा मिलकर लड्डू वितरण किया । बजरंग चौराहे पर यह तीसरे वर्ष बड़ी धूमधाम से सफल राष्ट्रीय उत्सव मनाया गया।
इस कार्यक्रम में समिलित हुये
श्री मयंक मिश्रा(चीफ एडिटर Times news) श्री गोपाल तिवारी, श्री संजय अवस्थी,आंशू पोरवाल,अजय अवस्थी, अरुन मिश्रा,आंशू तिवारी,विनय जयसवाल,अजय जैन, आजीन आदि।
चीफ रिपोर्टर :- सुशील निगम