बजरंग चौराहे पर दिन दहाड़े खूनी मारपीट
पुलिस के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर आज शाम लगभग साढ़े 5 बजे दो शराबियों के बीच अचानक से उठापटक चालू हो गई जो भयंकर मारपीट में बदल गई एक का सर फटा और दूसरा बेहोशी के हालत में पहुंच गया पुलिस ने आकर बेहोश पड़े ब्यक्ति को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया और दूसरे से पूछताछ की जो स्वंम को निर्दोष बता रहा था।लेकिन जनता जिसके सामने सब कुछ हो रहा था उसने सारी पोल खोल के रख दी।
वीडियो के लिए लिंक को टच करें
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)