बजरंगी गैस सर्विस की सांसे मुश्किल में ग्राहकों ने एजेंसी द्वारा समय से डिलीवरी न मिलने और 3 से 4 किलो गैस कम देने का लगाया आरोप
डीएसओ ने पुष्टि की एजेंसी निरस्तीकरण की
हजारों उपभोक्ताओं के चूल्हे बंद चक्कर लगाकर आक्रोशित हुई जनता
एजेंसी में ही बंद कर दिया मालिक सहित कर्मियों को नौबत मारपीट तक पहुंची
ए आर ओ के मुताबिक जल्दी ही बजरंगी गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को किया जाएगा दूसरी गैस एजेंसी में स्थानांतरण
कानपुर– थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर 4 मार्च बजरंगी गैस सर्विस में महीनों चक्कर लगाकर भी उपभोक्ताओं को सिलेंडर ना मिलने व ब्लैक में सिलेंडर बेचने गैस कम देने पर हिन्दू समन्वय समिति और सैकड़ों ग्राहकों ने एजेंसी मालिक बीरेंद्र सिंह और एजेंसी कर्मियों को ऑफिस में बन्द कर जमकर किया हंगामा व नारेबाजी बबाल होने की सूचना पाकर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने उतेजित ग्रहको को समझाकर ऑफिस का शटर खुलवाकर चौकी प्रभारी बसंत विहार कैलास राठौर ने एजेंसी मालिक से समय पर डिलेवरी न देने का कारण पूछा तो एजेंसी मालिक ने बताया कि दो मार्च को बैंक में सर्वर ख़राब होने की वजह से कैस फस गया जिसकी वजह से गैस की गाड़ी नही आ सकी जिसपर चौकी इंचार्ज ने ग्राहकों को सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए कहा तो एजेंसी मालिक बिजेंद्र ने 2 दिन में गैस डिलीवरी देने का आश्वासन दीया तब नवता पुलिस ने ग्राहकों को समझा कर दो दिन की मोहलत देने की बात कहकर मामला शांत कराया जबकि यह कोई नई बात नहीं है एक सप्ताह पूर्व भी सैकड़ों की तादाद में ग्राहकों ने एजेंसी में हंगामा कर डिलीवरी ना मिलने की नाराजगी जताई थी लेकिन एजेंसी कर्मियों ने किसी की समस्या का कोई हल नहीं निकाला और ग्राहकों को कोई सही जवाब भी नहीं दिया
इंडियन ऑयल अधिकारी– डीएसओ संजीव तिवारी ने मीडिया को फोन पर बताया कि बजरंगी गैस एजेंसी की काफी समय से शिकायत मिल रही है,और गैस एजेंसी पर कार्यवाही कर निरस्त करने की प्रतिक्रिया चल रही हैं। यही जवाब लगभग 15 दिन पूर्व भी डीएसओ ने दिया था।और फिर ए आर ओ मनीष कुमार जी का मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इनसे बात कर लीजिए ज्यादा विस्तार से कार्यवाही के लिए यह ही बता पाएंगे और जब ARO मनीष कुमार जी से पूछा गया तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए फील्ड ऑफिसर परितोष कोतवाल का नंबर देकर बात करने के लिए कहा और बताया कि गैस एजेंसियों की जिम्मेदारी इन्हीं की है,और ज्यादा अच्छे से कार्यवाही के विषय में जानकारी दे सकते हैं।
रिपोर्टर इन चीफ–सुशील निगम