जिला सीतापुर के थाना पिसावा क्षेत्र की वारदात
Times7news U.P. सीतापुर थाना पिसावां बच्चों का विवाद बढ़ते बढ़ते बड़ों तक पहुंच गया! आपस में लाठी-डंडे ईट पत्थर और अंत में गोलियां तक चल गई! बाकायदा वीडियो में आप खुले तौर पर देख सकते हैं,देश में शासन और प्रशासन के क्या हालात हैं, अपराधियों की बात तो छोड़ दीजिए अब आम नागरिक भी हद से आगे गुजरने लगे!ना पुलिस का डर और ना ही प्रशासन की मर्यादा कुछ भी बचता दिखाई नहीं दे रहा उत्तर प्रदेश में वीडियो में आप देख सकते हो जो डंडा लिए युवक दिखाई दे रहे हैं, वास्तव में वह घातक हथियार से लैस लाठी है, हालांकि किसी भी पक्ष के किसी भी व्यक्ति को चोट चपेट की कोई खबर नहीं! लेकिन फिर भी हवाई फायरिंग जो कि अवैध असलहे कर रहे थे। जिन को लेकर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई ।और महाभारत के युद्ध वीरों को थाने उठा लाई पुलिस असलहा बरामद करने का प्रयास कर रही है, कुल मिलाकर ऐसी घटनाएं देश और प्रदेश दोनों के लिए अच्छी नहीं शासन और प्रशासन को अपना काम ठीक ढंग से करना चाहिए
घटना की वीडियो देखने के लिये लिंक को टच करें
(एडीटर इन चीफ: सुशील निगम)