फैजाबाद के रुदौली थाने में खेत से चारा लाना किशोरी को पड़ा महंगा
दो युवकों द्वारा गैंगरेप पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश फैजाबाद के रुदौली थाना क्षेत्र में बेटी का सम्मान हुआ फिर हुआ तार-तार
उत्तर प्रदेश : फैजाबाद रुदौली थाना गौरिया नाम के एक गांव में एक दलित किशोरी को खेत से चारा लाना बहुत महंगा पड़ गया दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, धारा 376 डी और पास्को एक्ट में उनका चालान कर दिया गया है, लड़की का मेडिकल करा लिया गया है, कानूनी प्रक्रिया लगभग पुलिस की तरफ से पूरी कर ली गई हैं।
लेकिन सवाल यह उठता है, कि आखिरकार उत्तर प्रदेश में यह हो क्या रहा है, और क्यों हो रहा है, अभी हाल ही में सजेती थाना क्षेत्र में दो युवकों ने इसी तरह एक गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया और पीड़िता के पिता को भी अपना जीवन गवाना पड़ा आखिरकार उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था है कहां
केवल यही दो केस नहीं पिछले 4 महीनों में बेटियों के सम्मान और उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है, आखिरकार उत्तर प्रदेश की सामाजिकता व मानवता को किसकी नजर लग गई है, यह उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन छोटी-छोटी बातों पर गौर क्यों नहीं करता जिनकी शिकायतें लोग करने तो जाते हैं, लेकिन शिकायत करने के बाद उन्हें परिणाम स्वरूप कुछ भी नहीं मिलता आखिर कार्य पुलिस किस लिए रखी गई है, केवल घटना हो जाने के बाद के कानूनी प्रक्रियाओं के लिए घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का कोई रोल नहीं होता यह सरकार के उच्च शिखर पर बैठे जनप्रतिनिधि किधर सोच रहे हैं, क्या इनकी सोच इधर नहीं जा रही मुआवजा देकर और 5 बीघा जमीन देकर पीछा छूट जाएगा कितनों को देंगे आखिरकार इसके पीछे के हाथों मैं हथकड़ी कैसे लगेगी कौन इस पर ध्यान देगा या उत्तर प्रदेश अब राम भरोसे ही चलेगा इन प्रश्नों के उत्तर मिलना बड़ा आवश्यक है पर कौन देगा?
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)