फूड विभाग की छापेमारी में नौबस्ता पुलिस के हत्थे चढ़े जहर के कारोबारी।
कश्मीरी लाल मिर्च,कस्तूरी मेथी और दलिया के व्यपार में डुप्लीकेट का बोलबाला।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अविनाश कुमार गुप्ता का फैला जहर का कारोबार।
यशोदा नगर देवकी नगर चौराहे के पास रामाश्रम सत्संग भवन के अन्दर लम्बे अर्से से चल रहा था नम्बर दो का कारोबार।
सिंथेटिक कलर और साइट्रिक एसिड मिलाकर बनाते थे कश्मीरी लाल मिर्च।
फूड विभाग के अधिकारियों नें भारी मात्रा में पकड़ी गई हानिकारक सामग्री, रैपर,पैकिंग मसीन सहित किया सील।
नौबस्ता पुलिस नें कारोबारी सहित दो को लिया हिरासत में ले गए थाने।
हानिकारक सामग्री बेचकर कर रहे है लोगों की जिंदगी से खिलवाड़।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)