एक ही रंग के सभी ई रिक्शा और पांच ई रिक्शा में पाये गये एक ही नम्बर के
कानपुर:— थाना फीलखाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरहाना रोड में मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने 30 ई रिक्शा सहित एक युवक को धर दबोचा पुलिस के हत्थे लगे युवक ने अपना नाम बालकिशन राठी बताया जिसे पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।फीलखाना प्रभारी नें बताया कि पकड़ा गया युवक काफी समय से चोरी किए गये ई रिक्शा किराये पर चलवा रहा था। सूत्रों की मुताबिक बालकिशन राठी एक लंम्बे अर्से से इस काले धंधे के कारोबार को चला रहा था।और सबसे बड़ी बात यह है कि पकड़े गए सभी ई रिक्शा सफेद रंग के है और जिनमें पांच ई रिक्शा में एक ही नम्बर पड़े हैं।
इस प्रकरण में एस एस पी अनन्त देव तिवारी ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही हैं।हो सकता है कि एक बड़ा गिरोह का खुलासा किया जा सकता है।और जो भी आरोपी जांच में पकड़े जाएंगे उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम