फजलगंज ट्रिपल मर्डर का रहस्य अत्यंत दुखद।
पुराने दोस्तों ने चंद रुपयों के लालच में तोड़ा भरोसा, उजाड़ी दुनिया
ऐसी घटनाएं सामाजिक, नैतिक स्तर के निम्नतम बिंदु पर होने का द्योतक।
कानपुर : थाना फजलगंज क्षेत्र, मिल एरिया चौकी, मोहल्ला उचवा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया।
अपराधियों के अनुसार वह पुराने दोस्त हैं ।जो पहले कभी एक साथ किसी संस्थान में प्राइवेट नौकरी किया करते थे ,वह लोग मिलने के बहाने घर के अंदर गए। रात्रि के दौरान ट्रेन से दिल्ली जाने की बात कह कर घर से निकले। लेकिन ट्रेन छूट जाने का बहाना लेकर पुनः घर में दाखिल हो गए। साथ में खाना पीना खाकर सभी सोए और सोते समय ही अपने प्लान के मुताबिक दोनों अपराधियों ने पहले ग्रह स्वामी की बिजली के तार से गला घोट कर हत्या कर दी फिर उसकी पत्नी और बच्चे की चापड़ से हत्या कर दी।
इरादा तो महेज लूट था लेकिन घबराहट के चलते दुकान में मौजूद थोड़े बहुत पैसे लेकर वह मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए ।बाकी घर अकेला पाकर या किसी सामान को कोई हाथ नहीं लगाया गया। लूट भी नहीं कर सके और दोस्ती के नाम पर कलंकित भी हो गए।
इस घटना के द्वारा समाज में जो संदेश गया वह मित्रता को लेकर बहुत ज्यादा घृणास्पद है ।लोगों का मित्र और मित्रता पर से विश्वास ही उठा देगी यह घटना। अजनबियो को लेकर समाज में पहले से ही असहिष्णुता फैली हुई है ।अब पहचान वालों और मित्रता पर भी सवालिया निशान लगने लग जाएगा? आखिर इस समाज में क्या बचेगा? आखिर मनुष्य कहां तक गिरेगा?
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)