प्रेम विवाह के बाद ऑनर किलिंग के डर से पुलिस की शरण में पहुंची प्रेमिका
अपने माता पिता के विरुद्ध अपर पुलिस उपायुक्त को दिया प्रार्थना पत्र
कानपुर : थाना बिधनू क्षेत्र गंगापुर में रहने वाली कोमल वर्मा पुत्री भगवानदास वर्मा ने प्रदीप मिश्रा पुत्र आशीष मिश्रा के साथ अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर लिया। अब उसे डर सता रहा है कि उसके परिवार वाले उसको या उसके ससुरालीजनों को शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सकते हैं।इस डर के चलते स्वयं को बालिग बताते हुए अपर पुलिस उपायुक्त के पास अपनी व अपने ससुरालीजनों की अपने ही परिवार वालों के खौफ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में उसने साफ-साफ लिखा कि उसके पिता के संबंध बड़े-बड़े राजनेताओं खासतौर से गुंडे बदमाशों के साथ हैं, अब पुलिस के सामने चुनौती यह है, उसको सुरक्षा कैसे प्रदान करेगी वास्तविकता यह है कि कोमल के पिता ने एक f.i.r. थाना बिधनू दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने प्रदीप मिश्रा पर अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर विवाह करने की बात बताई है, बिधनू पुलिस ने IPC 363 व 366 धाराओं के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की
हैरतअंगेज बात यह है की जो पुलिस दो 2 महीने सिर्फ जांच करने में लगा देती है उसने चार ही दिन में इतनी बड़ी और सख्त धाराओं में मुकदमा कैसे पंजीकृत कर दिया, जबकि 29 तारीख को विवाह हुआ 31 तारीख को कोमल ने अपनी सुरक्षा के लिए अपर पुलिस उपायुक्त को प्रार्थना पत्र दियाऔर 4 जून को बिधनू पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली। अब पता नहीं दाल ही काली हैं, या दाल में कुछ काला है।
(Editor In Chief : Sushil Nigam)