बिधनू थाना क्षेत्र: के राजीव नगर में घर के बाहर खड़े जय शुक्ला के ऊपर बाइक सवार हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में किया जानलेवा हमला
प्रेमी जोड़ें की अश्लील हरकतों पर हस्तक्षेप करने की चुकानी पड़ी । भारी कीमत जय को।
कानपुर बिधनू क्षेत्र की न्यू आजाद नगर चौकी के अंतर्गत मकान नंबर 9 राजू नगर उत्तम आटा चक्की के पास अपने घर के बाहर खड़े जय शुक्ला पुत्र रामप्रकाश को 4 बाइक से आए लगभग 10 युवकों ने जय पर हमला बोल दिया और उसके चेहरे पर हाथों में लिए धारदार हथियार से कई बार किए जिस पर जय ने मदद के लिए आवाज़ लगाई और आवाज सुनकर दौड़े क्षेत्रीय लोगों को आते देख कर हमला करने वाले बाइक सवार जय को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले
जिसमें भागते समय हमलावरों कि एक बाइक Passion PRO जिसका नंबर यूपी 78 बी डी
0068 है।
फिर मौके पर पहुंचे जय के मित्र बृजेश उत्तम एवं आकाश शर्मा ने जय को उपचार के लिए कबीर हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
मौके पर पहुंचे टाइम्स 7 न्यूज़ के पत्रकार को घायल जय ने घटना के संबंध में जानकारी दी
जय शुक्ला ने बताया कि आज सुबह एक प्रेमी जोड़ा क्षेत्र में रास्ते में अश्लील हरकतें कर रहा था इस पर उसनें ने हस्तक्षेप किया तो प्रेमी युवक ने जय को शाम तक जान से मारने की धमकी दी और शाम 8:00 बजे वह अपने साथियों के साथ जय के घर पर जा पहुंचे और बाहर खड़े जय के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिस पर मदद के लिए पुकारते हुए जय ने शोर मचाया तो क्षेत्रीय लोगों उसकी मदद के लिए दौड़े और लोगों
को आते देख बाइक सवार बदमाश भाग निकले और भागते समय उनकी एक बाइक छूट गई इसके बाद 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी लेकिन 1 घंटे के बाद कबीर हॉस्पिटल में पहुंचे SI महेंद्र कुमार सिपाही राजेश के साथ और घटना की जानकारी नोट कर चले गए लेकिन 100 नंबर पुलिस लगभग 2 घंटे के बाद तक भी नहीं पहुंची।
रीपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम के साथ पत्रकार पंकज दुवे
वीडियो देखने के लिए
https://youtu.be/6o0fAGG7vso