खबर
*प्रेमी के साथ पकड़ी गई प्रेमिका* *प्रेमी को किया पुलिस के हवाले तो प्रेमिका नें फांसी लगाकर दी अपनी जान*
कानपुर:थाना बिधनू 9 जुलाई
====================
कानपुर: बिधनू में आज सुबह प्रेमिका के घर प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया उसके बाद दोनो की जमकर पिटाई करते हुए 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया जैसे ही पुलिस युवक को थाने लेकर पहुंची कुछ घंटों बाद ही प्रेमिका का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला
*क्या है पूरा मामला ये भी बताते हैं आपको*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
सेन चौकी क्षेत्र के पूरबपारा गॉव निवासी कस्टम सिपाही राजेन्द्र की 20 वर्षीय बेटी पूजा के गॉव के ही युवक विवेक से बीते कई वर्षों से प्रेम सम्बन्ध थे
*पूजा के कहने पर ही वह सुबह आज विवेक पूजा से मिलने गया था*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज पूजा के कहने पर सुबह विवेक उससे मिलने पहुंचा था और तभी पूजा के घर वालों ने दोनों को पकड़ लिया उसके बाद दोनों की पिटाई भी की यहीं नही पूजा के परिजनों ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना करते हुए विवेक को थाने भिजवा दिया
सूत्रों के अनुसार जब पुलिस विवेक को लेकर चली गयी तो पूजा के घर वालों ने फिर से उसको पीटना शुरू किया और तब भी पूजा यही कह रही थी कि माँ मैं विवेक के बिना नही रह सकती मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। फिर पूजा के परिजनों के अनुसार 11 बजे के करीब घर के सब लोग बाहर थे और जैसे ही अंदर पहुंचे तो देखा कि पूजा का शव दुप्पटे के सहारे लटक रहा है वहीं नीचे चारपाई भी थी जिसमें उसके पैर छू रहे थे जिससे मामला सन्दिग्ध या ऑनर किलिंग की ओर इशारा कर रहा है ।उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*पूजा के भाई नें बिधनू पुलिस को दी तहरीर*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
घटना के बाद पूजा के भाई नें पुलिस को तहरीर दी है जिसमे उसने विवेक द्वारा पूजा को परेशान करने की बात लिखी है जिसके चलते उसने सुसाइड किया है वहीं पुलिस तहरीर लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी ।
*ब्यूरो सुशील निगम पत्रकार अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट*
50% LikesVS
50% Dislikes