प्राथमिक कन्या विद्यालय के छात्र छात्राओं को BMC इंडिया कंपनी द्वारा वितरण किए गए स्वेटर ,बैग,फूड सॉफ्लिमेंट
प्राथमिक कन्या विद्यालय के छात्र छात्राओं को BMC इंडिया कंपनी द्वारा वितरण किए गए स्वेटर ,बैग,फूड सॉफ्लिमेंट
मुख्य अतिथि TSI संदीप कुमार एवं BMC के डायरेक्टर अजय सिंह ने की कार्यक्रम शुरुआत
TIMES7NEWS – आज कानपुर के गोविन्द नगर लाल क्वाटर स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय के लगभग 70 छात्र एवं छात्राओं को BMC इंडिया कंपनी ने एक – एक स्वेटर , स्कूल बैग और फूड सॉफ्लिमेंट भेंट किया, कार्यकम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में TSI संदीप कुमार एवं BMC इंडिया कंपनी के डायरेक्टर अजय सिंह ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की और फिर विद्यालय की प्रिंसपल स्मृता कुमारी एवं सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों को स्वेटर , स्कूल बैग एवं फूड सॉफ्लिमेंट भेंट किए जिससे विद्यालय के नन्हे मुन्हें बच्चों के चेहरे खिल उठें और सभी बच्चों ने अतिथियों का धन्यवाद किया। वहीं कानपुर में ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी निभा रहे TSI संदीप कुमार ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए बच्चों सड़क पर चलते समय किन बातों को ध्यान रखना चाहिए इसके लिए बच्चों को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्राथमिक कन्या विद्यालय कि प्रिंसपल स्मृता कुमारी कहा कि BMC की ओर से अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत देश एवं प्रदेश में लोगों की सहायता करना बड़ी प्रमुखता है। और आज BMC इंडिया कंपनी द्वारा विद्यालय के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए निःशुल्क स्वेटर, बैग एवं फूड सॉफ्लिमेंट वितरण किया गया है इसके लिए विद्यालय परिवार उनका धन्यवाद करता हैं।
आपको बताते चलें कि जहां एक ओर शिक्षा के बाद बेरोजगारी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं वहीं भारत में सोशल नेटवर्किंग का कार्य कर रही BMC इण्डिया लिमिटेड बेरोजगार युवक और युवतियों सहित सभी वर्ग के व्यक्तियों के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर कमजोर और असहाय लोगों को घर बैठे अपनी जरूरतों को पूरा करने का एक अच्छा रोजगार प्रदान कर उनका सहयोग कर रही हैं, साथ ही साथ चैरिटी कार्यकम के माध्यम से विद्यालय व झुग्गी बस्तियों में रहने वाले व पढ़ने वाले गरीब व असहाय वर्ग के बच्चों को स्वेटर, स्कूल बैग एवं फूड सॉफ्लिमेंट वितरण कर सामाजिक दायित्यु का निर्वाहन कर रही हैं।