प्रति वर्ष की भांति कल्याण समिति के सैनिकों नें सैनिक चौराहे पर फहराया तिरंगा
प्रति वर्ष की भांति कल्याण समिति के सैनिकों नें सैनिक चौराहे पर फहराया तिरंगा
पूर्व सैनिकों नें कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ध्वजारोहण कर दी ध्वज को सलामी
कानपुर : यशोदा सैनिक चौराहे पर कल्याण समिति के जंगबाजो नें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस को बड़े हर्सोउल्लास के साथ मनाया मेजर DC गुप्ता ने तिरंगा फहराया और फिर सभी ने तिरंगे को सलामी दी तत्पश्चात सभी ने जन गण मन राष्ट्रीय गान गाया और फिर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, फिर समिति के संरक्षक स्क्वार्डन लीडर आई एम शुक्ला नें अपने वक्तव्य में बताया कि आज हमें सम्बिधान के प्रति सजग रहना चाहिए और उसके नियमों का पूर्णतया ईमादारी से पालन करना चाहिए और हम सबको राष्ट्र के प्रति समर्पित देश भक्त और रक्षक चाहिए देश व राज्य के प्रति सेवा भाव परोपकार करने वाला चाहिए अपने क्षेत्र व अपने परिवार के प्रति समर्पण करने की आवश्कता हैं कई वर्षों में फौज की नौकरी के बाद जो अनुभव पाये है उन्हें हम नीचे से लेकर ऊपर तक बाटने का प्रयास कर रहे है।
इस गणतंत्र दिवस उत्सव में
कैप्टन S C लाल,सुबेदार CB सिंह, RS गुप्ता, सरोज गुप्ता, ब.आ. RS राठौर,इंस्पेक्टर राना,343 लाल मोहन निगम, NK निगम,कमांडर गुलाब सिंह,कमांडर रामबहादुर, आदि उपस्थित रहे।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
Our Greetings and best wishes.
Best wishes to everyone
We are proud of our vetren soldiers for dutyfulness & desipline towards society.
Jai hind-Jai Jawan