प्रतापगढ़ कुंडा निवासी राजा भैया का कानपुर में हुआ स्वागत।
अपनी पार्टी “जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी “के चुनाव प्रचार के लिए निकले रघुराज प्रताप सिंह।
कानपुर : उत्तर प्रदेश की राजनीति में अच्छी खासी दखल रखने वाले कुण्डा विधायक एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने लखनऊ से झांसी तक जन संकल्प यात्रा के जरिये आगामी चुनावों को लेकर सरगर्मी बढा दी है। जन संकल्प यात्रा के दौरान आज कानपुर में जगह जगह राजा भैया का स्वागत किया गया। प्रताप होटल चौराहे पर पं सौरभ तिवारी के नेतृत्व में विनय गुप्ता, आशीष, दीपक देश प्रेमी, तन्नू तिवारी, दिवाकर पंडित , विशाल गौड़ , बउवा मिश्रा, रितिक त्रिवेदी, सुमित पाल, पंकज सेन, महेन्द्र कनौजिया सहित सैकड़ों लोगो ने राजा भैया का जोरदार स्वागत किया।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)