प्रगति एक अल्प प्रयास नामक सामाजिक संस्था कानपुर में घूम घूम कर कर रही वृक्षारोपण
इसी कड़ी में आज 13 जून को बर्रा थाने में किया गया वृक्षारोपण
कानपुर : थाना बर्रा 13 जून जहां एक ओर मनुष्यजाति द्वारा प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वही एक ओर कुछ मानवतावादी ऐसे भी लोग हैं, जो प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में रुचि रखते हैं,और सामाजिक संस्थाओं के तहत वृक्षारोपण जैसे पवित्र और नेक काम करने में लगे हुए हैं, ऐसी ही एक सामाजिक संस्था है, प्रगति अल्प प्रयास जो कोविड-19 की स्थितियों से उत्पन्न प्रेरणा के चलते वृक्षारोपण के कार्य का बीड़ा उठाया है, जिसके अंतर्गत आज पुलिस थाना बर्रा के प्रभारी हरमीत सिंह की उपस्थिति में थाने के अंदर 10 पौधे रोपित किए गए संस्था के कर्मियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने भी एक एक -एक पौधा रोपित किया संस्था के अध्यक्ष विनीत शुक्ला के अनुसार संस्था द्वारा हर रविवार को समय व स्थान चिन्हित कर वृक्षारोपण का कार्य तीव्र गति से प्रगति सील है, और अपने इस प्राकृतिक कार्य के जरिए संस्था और लोगों को भी जागरूक करती है,और समाज के लोगों से अपने दरवाजे पर एक पेड़ लगाने की अपील भी करती है, मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र दुबे ने पौधों और उनके रोपण के महत्व का विश्लेषण करते हुए कहा की पौधारोपण से मनुष्य को ऑक्सीजन की कमी नहीं पड़ती पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य रूप से पूरे कार्यक्रम में अधिवक्ता गणेश शंकर शुक्ला, सुशील अवस्थी, विकास शुक्ला, विवेक शुक्ला, राम मोहन बाजपेई, आशीष शुक्ला, राजेश मौर्य, अक्षय शुक्ला, अभिषेक बाजपेई, साहब आयुष शुक्ला, एवं यशवंत गौतम व सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)