प्यासों की प्यास बुझाना हमारा धर्म और देश सेवा का जज्बा
कानपुर ;- नेशनल हाईवे नौबस्ता 18 मई को हिन्दू समन्वय समिति महानगर अध्यक्ष कुँ ब्रजराज सिंह राजावत एवं उनकी टीम दोपहर की चिलचिलाती
धूप में पानी के पाउच लेकर हर आने जाने वाले को रोककर बाट रहे थे जिसमें ब्रजराज सिंह नें प्रथम
लाँक डाउन से ही अपनी हैसियत से बढ़कर झुग्गी झोपड़ियों में भूखो को भोजन बाटने में लग गए थे
और आज नौबस्ता हाइवे पर हर आने जाने वाले प्यासों को रोककर खुले हाईवे पर जलती सड़क पर अपनी फिक्र किए बिना अपने काम में मस्त कर रहे सेवा।
हिन्दू समन्वय समिति के सेवक
ब्रजराज सिंह राजावत, सुबोध शुक्ला ,संजय वर्मा,गौरवेंद्र बाजपेई आदि।
रिपोर्टर-अशोक दुवे