भारत को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प
कानपुर:-यशोदा नगर सैनिक चौराहा 15 अगस्त 2019
प्रत्येक वर्ष की भांति पूर्व सैनिकों ने इस वर्ष भी सैनिक चौराहा पर तिरंगा फहराया और सामूहिक रूप से समाज और देश में फैली कुरीतियों एवं बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया सामान्य रूप से पूर्व सैनिकों की यह संस्था प्रत्येक स्तर पर पूर्व सैनिकों की किसी भी समस्या के निदान हेतु दृढ़ संकल्प रखती है,और साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियों एवं बुराइयों के विरुद्ध समाज में क्रांति लाने का उद्देश भी रखती है,इस वर्ष तिरंगे के नीचे एकजुट हो सभी पूर्व सैनिकों ने देश को शराब मुक्त करने का संकल्प लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्क्वाड्रन लीडर इंद्रमणि शुकला बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश हित में धारा 370 और 35A पर लिए गए फैसले से सभी पूर्व सैनिकों और वर्तमान सैनिकों में खुशी का माहौल है,उन्होंने यह भी कहा कि देश की आन बान शान पर भारत मां के सपूतों को देश की राजनैतिक व्यवस्था से ऐसे ही फैसलों की अपेक्षा रहती है।
इस कार्यक्रम में उस्तिथि रहे
कैप्टन एम एम शुकला, मेजर डीसी गुप्ता, कैप्टन वीरू राठौर, स्क्वाड्रन लीडर आई एम शुक्ला,स्क्वाड्रन लीडर के वी निगम, मेजर आर एस गुप्ता, कैप्टन आर डी सिंह,कैप्टन आर एम मैथिल,कैप्टन एमसी लाल, सूबेदार राम मूर्ति शर्मा, सूबेदार सी बी सिंह,सूबेदार लालमोहन निगम, सूबेदार आर एम गुप्ता, सूबेदार आर एस राना।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम