पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों ने फूलों से होली खेल मनाया होली मिलन समारोह।
यशोदा नगर स्तिथि उपासना गेस्ट हाउस में ठंडाई और नाश्ते के साथ 27 मार्च को गले मिले पूर्व सैनिक।
कानपुर : यशोदा नगर उपासना गेस्ट हाउस 27 मार्च कर्नल के0के0 सिंह,कर्नल आर0एन0 राठौर समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित रहे। जिन्होंने अपने विचारों से समिति को और समिति के उद्देश्यों को पूर्णतया आलोकित करने का प्रयास किया। स्क्वॉर्डन लीडर IM शुक्ला ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 वर्षों से हर्ष और उल्लास से भरा कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जा सका इसलिए इस वर्ष हम फूलों की होली खेलकर आपस के विश्वास और भरोसे को मजबूत करने का पूर्णतया प्रयत्न करेंगे ।उनका कहना यह सही है किसी भी समिति के लिए यह आवश्यक है कि उसके अपने कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों के बीच विश्वास की डोर मजबूत होनी ही चाहिए। तभी कोई संस्था या समिति अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में अग्रणी रह सकेगी ।समारोह में खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की गई। पीने के लिए ठंडाई और खाने के लिए नाश्ते की समुचित व्यवस्था के बीच सभी सदस्यों और अतिथियों ने खानपान का आनंद लिया और प्रेम के साथ फूलों की होली खेल एक दूसरे के गले भी लगे बहुत सारे गणमान्य लोग समारोह में सम्मिलित हुए जिनमें कर्नल के के सिंह ,कर्नल बीएस चौहान,मेजर डीसी गुप्ता, स्क्वाड्रेन लीडर आई एम शुक्ला राममूर्ति शर्मा,डॉ उपाध्याय डॉक्टर एमपी शर्मा,संजय त्रिपाठी राधेश्याम शुक्ल,कैप्टन एस सी लाल,विजय श्रीवास्तव,एसके गुप्ता,आशीष अवस्थी,,डीसी गुप्ता,एसपी राठौर,उमा दत्त त्रिपाठी,एस0आर0 मौर्या लालमोहन निगम,आर0एस0 मिश्रा स्क्वाड्रेन लीडर के0डी0 निगम,हवलदार एस0एल0 यादव आदि उपस्थित रहे।
( एडीटर इन चीफ ; सुशील निगम )