महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व दुराचार की घटनाओं को लेकर पूर्व सैनिकों में दिखा रोस पुलिस की भूमिका पर जताया संदेह
कानपुर:– यशोदा नगर सैनिक चौराहा पूर्व सैनिक कल्याण समिति वर्षों से सैनिक चौराहे पर राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए एकत्रित होते हैं,और ध्वजारोहण कर सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करते हैं, इसी क्रम में इस वर्ष ध्वजारोहण के पश्चात पूर्व सैनिकों के बीच महिलाओं की असुरक्षा को लेकर एक जोर-शोर चर्चा हुई जिसमें अब तक हुए सभी मामलों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे समिति के सचिव सक्वॉड्रन लीडर श्री आई एम शुक्ला पूरी चर्चा के दौरान उत्तेजित दिखे गर्मजोशी से भरी पूर्व सैनिकों की सभा मिष्ठान व नास्ते के साथ सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान
मुख्य अतिथि कर्नल S M शुक्ला, स्क्वाड्रन लीडर I M शुक्ला,
के बी निगम, मेजर डी सी गुप्ता,मेजर आर बी गुप्ता,
BSF कमान्डर आर वी मिश्रा,कैप्टन आर डी सिंह,आर एम मैथिल,कैप्टन एम सी लाल,सूबेदार राम मूर्ती शर्मा,आर एम गुप्ता,
सी बी सिंह,वारन्ट आफीसर आर एस मिश्रा,कैप्टन अस्वनी,
इंस्पेक्टर आर एस रमा,सुबेदार सचान, करुणा शंकर शुक्ला,श्री राधेश्याम शुक्ल,आचार्य श्री जगदीश नरायण त्रिपाठी,उमादत्तय तिवारी, डॉ. एम सी शर्मा,सतीश मिश्रा, संजय तिवारी,उत्तम
कुमार बाजपेयी, कैप्टन एस पी बाजपेयी,जे डब्लू राठौर,सूबेदार
डी एन तिवारी,सुबेदार लाल मोहन निगम आदि।
रिपोर्टर इन चीफ ;- सुशील निगम