पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने पूरे परिवार के साथ यशोदा नगर के सैनिक चौराहा पर मनाया 75 वाँ स्वाधीनता दिवस
रिटायर्ड सैनिकों की हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले संस्थाओं में पूर्व सैनिक कल्याण समिति अग्रणी
हमेशा की तरह पूरे हर्षोउल्लास और जोशो खरोश के साथ पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रीय पर्व मनाते हुए बाटें जीवन के अनुभव
U.P.कानपुर : यशोदा नगर सैनिक चौराहा सेना के निराले अंदाज में कानपुर के सैनिक चौराहा यशोदा नगर में पूर्व सैनिकों द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता है, इसी क्रम में इस बार भी मुख्य अतिथि कर्नल एसएन शुक्ला ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया, जन गण मन अधिनायक के समवेत स्वरों में पूरा वातावरण ही पुलकित हो उठा सभी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनकी याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। समिति के सचिव S.C. लाल ने समिति के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर की fg di शर्मा जी के द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला एक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। समिति के संरक्षक स्क्वाडर्न लीडर आई एम शुक्ला ने राष्ट्र की सेवा करने वाले हर व्यक्ति को एवं उन शहीदों को जो राष्ट्र की सेवा में आहुत हो गए उनका नमन करते हुए बुजुर्गों के होश और जवानों के जोश की एकता के परिणामों का उल्लेख किया,और कहा यदि ऐसा हो सकता तो विश्व में भारत का सामना कोई नहीं कर सकता ।जीवन में अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए धर्म की समझ को विस्तृत करने के अचूक उपाय भी बताएं जिससे व्यतिक दुर्गुणों का नाश होता ही है,और देश और जाति अपने उच्चतम शिखर पर भी पहुंचती है।
मुख्य अतिथि ने भी देश के बंटवारे को लेकर दर्द युक्त दास्तान बयान की और उम्मीद जताई कि देश में पहले जैसा प्रेम और स्नेह कायम हो सकेगा।समिति के अध्यक्ष मेजर डीसी शुक्ला ने सभी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए अहंकार से दूर रहने की सलाह दी और संकल्प लिया।
वीरपाल राणा द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया पूरे कार्यक्रम में – कर्नल जीएस राठौर ,डिप्टी कमांडेंट आर वी मिश्रा, सूबेदार आर एन शर्मा, कैप्टन आर एस मैथिल, HFO शर्मा जी, सूबेदार आर एन गुप्ता, गुलाब सिंह सूबेदार, पी.वी. सिंह, रामकुमार,सतीश मिश्रा, डॉ एम सी शर्मा, मिस्टर एम आर श्रीवास्तव, मिस्टर संजय त्रिपाठी, उत्तम बाजपेई, उत्तम शुक्ला, HFO के यस बाजपेई, सार्जेंट तिवारी, मिस्टर यादव, डब्ल्यू ओ मिश्रा, आदि ने कार्यक्रम को उपस्थिति देकर सफलता के चरम बिंदु तक पहुंचाया।
(रिपोर्टर : अभिजीत सिंह )