कानपुर यशोदा नगर उपासना गेस्ट हाउस दिनांक 10 मार्च शाम 4:30 बजे पूर्व सैनिकों के हितों के लिए काम कर रही पूर्व सैनिकों द्वारा बनाई पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर पूर्व सैनिकों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी ने आपस में फूलों की होली खेलकर गले लगकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी और दुख सुख बाटे बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर संस्था और उत्सव की गरिमा में चार चांद लगाएं संस्था की ओर से पदाधिकारियों द्वारा अपने सभी पूर्व सैनिक भाइयों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्धता की गई।
और कार्यक्रम के समापन से पहले राष्ट्रीय गीत जन गण मन द्वारा सैनिकों ने उद्घोष करते और भारत माँता की जय के नारे लगाते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया इसके बाद की गई स्वल्पाहार की उचित व्यवस्था।
संस्था के पूर्व सक्रिय सदस्य पूर्व स्क्वाड्रॉन लीडर आई एम शुक्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के सभी स्वभाविक यत्न किए।
कार्यक्रम में मंचासीन एवं सक्रिय सदस्य
मेजर डी सी गुप्ता, कर्नल बी एस राठौर, डिप्टी कमांडेंट (बी एस एफ), स्क्वाड्रन लीडर आई एम शुक्ला, कैप्टन एम सी लाल, सूबेदार आर एन शर्मा, एम डब्लू ओ एम पी शर्मा, सूबेदार वाई के सिंह, उमा दत्त त्रिपाठी, कैप्टन एन के सिंह, सूबेदार के वी निगम, नायक सोनेलाल, डॉ पी एस तिवारी, राधेश्याम शुक्ला, करुणा शंकर शुक्ला,
रीपोर्टर इन चीफ:सुशील निगम के
साथ विनय तिवारी