बाइक सवार दो लुटेरे घात लगाकर बैग छीनकर हुए फरार
कानपुर थाना बिलिंग चौकी न्यू आजाद नगर क्षेत्र गोपाल नगर आज दोपहर लगभग 11:00 बजे श्री बालाजी ज्वेलर्स रमाकांत वर्मा ने जो दुकान का ताला खोलने लगे तभी एक लाल कलर की पल्सर दुकान के सामने रुकी और उसमें बैठे दो युवक में एक युवक रमाकांत के पास पहुंचा और बैग छीनकर बाइक पर बैठ भाग निकले व्यापारी रमाकांत ने बताया कि मैं घर से रोज की तरह दुकान खोलने आया और शटर का ताला खोलने लगा तो ताला खुल नहीं रहा था ऐसा मालूम हो रहा था की चाबी लगाने की जगह पर ताले के अंदर कुछ भर दिया गया अचानक मेरे पास एक युवक आया और मेरा बैग छीनकर भागने लगा और जब तक मैं संभल पाता तब तक बाइक में बैठकर दोनों फरार हो गए ज्वेलर्स रमाकांत ने बताया कि बैग में 1 किलो चांदी 20 ग्राम सोना और 70 हजार की नगदी थी घटना के बाद 100 नंबर पर पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस बिधनू थाना एसएचओ अनुराग सिंह ने घटना स्थल के आसपास जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जिसमें लाल कलर की बाइक में सवार दो युवक बैठे नजर आए
इंस्पेक्टर बिधनू ने बताया कि रमाकांत के साथ लूट नहीं हुई एक लाख अस्सी हजार की टप्पे वाजी हुई
लेकिन क्षेत्री लोगों एवं सर्राफा व्यापारियों की मानें तो योजनाबद्ध तरीके से बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
रिपोर्टर इन चीफ;- सुशील निगम