पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 14 वर्षीय नाबालिग को ले उड़ा अभनीश
लड़की के घरवालों की तहरीर पर लड़की को बरामद कर पुलिस ने दर्ज की एफ आई आर
कानपुर : थाना साढ़, ग्राम देवषड़ में रहने वाले अभनीश पुत्र कृष्णपाल ने गांव की ही एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को फोन के जरिए धमकी दी ,और अपने साथ आने के लिए विवश किया। परिवार वालों की जान-माल की रक्षा के लिए नाबालिग ने जाने का कदम तो उठा लिया ,लेकिन परिवार वालों को यह बात गवारा नहीं हुई ,उन्होंने थाना साढ़ जाकर मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी की दिनांक 12 जून सुबह के 11:00 बजे उनकी 14 वर्षीय पुत्री 40000 रुपये नगद लेकर आरोपी के साथ चली गई।यह भी जानकारी दी कि इस पूरे प्रकरण में अभनीश के चाचा सुनील का हाथ है फिलहाल चकेरी पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया वास्तविक रूप में पीआरबी 420 के सिपाहियों को लड़की मिली। जिन्होंने उसे चकेरी थाने की चौकी श्याम नगर में जमा कराया ।अब पुलिस को लड़की कहां मिली कैसे मिली किन हालात में मिली यह अभी तक खुलकर सामने नहीं आया आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है उस पर धारा 363, 366 ,506 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लड़का अभी तक फरार है, पुलिस उसकी तलाश में है।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)