पुलिस ने फसाया झूठे केस में तो युवक ने कर ली आत्म हत्या
पोस्टमार्टम के बाद शव की गायब आंखे देखकर परिजनों नें किया हंगामा
उत्तर प्रदेश : जिला जालौन के उरई कोतवाली के अंतर्गत एक ह्रदय विदारक घटना घटित हुई,जिसमें म्रतक की माँ के अनुसार पुलिस नें युवक को किसी झूठे केस में फसा दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर युवक नें आत्म हत्या कर ली पुलिस नें पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद जब म्रतक का शरीर जब परिजनों को सौंपा गया तो परिजनों नें देखा कि म्रतक की आंखे निकाल ली गई परिजनों द्वारा इस कृत्य की शिकायत करने पर पुलिस द्वारा जो आख्या दी गई उसमें साफ कहा गया हैं, कि चिकित्सक के द्वारा आंखे निकाले जाने के आरोप की पुष्टि नहीं हुई हैं अब सवाल उठता है, की पोस्मार्टम हाऊस में आंखे कहा गायब हो गई।यह गहन जांच का विषय है, आखिर ये सैतानी खेल है, किसका विगत कुछ समय से चिकित्सा जगत मानवीय अंगों की कोई जैसे कुत्ति अपराधों को लेकर चर्चा में बना रहता हैं,
इसका दूसरा अर्थ यह हैं, की चिकित्सा जगत मानवीय अंगों के तस्करी में संलिप्त होता जा रहा है, और हम मूक दर्शक बने सर के बाल खुजाते रहते हैं।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)