पुलिस के इस जवान की हिम्मत देखकर सैल्यूट करने का मन करता है
उत्तर प्रदेश पुलिस की जय हो योगी जी की जय हो
भारत देश की सेवा में अपनी आत्मा को होम करता पुलिसवाला
कानपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस की क्रियाशीलता और कर्मठता आपको विश्व के किसी भी देश की पुलिस में नहीं मिल सकते यह तो आप वीडियो देख कर अच्छी तरह जान जाएंगे और यह भी जान जाएंगे ऐसे पुलिस वालों के ऊपर और नीचे के अधिकारी किस मिजाज के होंगे ऐसा नहीं है, कि ऐसा पहली बार हो रहा है, मगर रामराज्य की दुहाई देने वाली सरकार अच्छी तरह से आंखें फाड़ कर देख ले किसका राम क्या कर रहा है, अब वह खुद ही तय कर ले यह कौन सा राज है।
मुर्दे के बयान कोर्ट में पेश करने के बाद भी चौकी इंचार्ज अभी भी अपने पद पर उसी तरह काम कर रहा है,ऐसा सिर्फ अपने देश की पुलिस विभाग में ही हो सकता है,एक महीना लग गया अभी एसपी साहब जांच नहीं कर पाए या फिर मुर्दे के बयान लेने वाले स्पेशल पुलिस ऑफिसर को स्पेशल पावर दी गई हो यह हो सकता है, अब ऐसे व्यक्ति की जांच करने की कौन हिम्मत करेगा जो मुर्दे के बयान ले लेता हो अब यह सब खूबियां उत्तर प्रदेश पुलिस में ही पाई जाती है, वाह वाह रे उत्तर प्रदेश पुलिस की सतर्कता।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम