पुलिस के अनुसार अकारण ही फांसी पर झूल गया दिवाकर मिश्रा उर्फ ईशु
कथित तौर पर डिप्रेशन में था 27 वर्षीय
कानपुर थाना नौबस्ता यशोदा नगर के देवकी नगर चौराहे के पास वाई वन ब्लॉक 128/ 750 निवासी सुरेश कुमार मिश्रा का 27 वर्षीय पुत्र दिवाकर मिश्रा उर्फ ईशु सुबह-सुबह कड़े में दुपट्टा फंसाकर इसलिए फांसी के फंदे पर झूल गया क्योंकि पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में जी
रहा था ऐसा उसके परिवार वालों का कहना है।
पुलिस के अनुसार घर में किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था इसलिए शक करने का कोई भी वाजिब कारण मौजूद नहीं।
सूत्रों के अनुसार म्रतक दिवाकर मिश्रा विक्रम ड्राइवर था शराब अधिक पीता था जिसका नशा मुक्ति केन्द्र मे इलाज भी चल रहा था लेकिन आज सुबह अचानक घर पर लोगों को नजर नही आया जिसपर घर के लोगों ने आस पास जानकारी की लेकिन पता नहीं चला लेकिन मृतक के चाचा नें बताया कि जब छत पर जाकर देखा तो अंटिया में दुपट्टे
के फंदे में झूलता मिला और फिर पूरे परिवार में कोहराम
मच गया। मृतक का एक तीन वर्ष का बेटा भी हैं।
रिपोर्टर :- अशोक दुवे