पुलिस की संवेदनहीनता से गई युवक की जान
भाई से अपना पैसा मांगना पड़ गया भारी
दो बच्चे और पत्नी का छिन गया सहारा
कानपुर : थाना बिधनू 31 जुलाई
न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र गंगापुर महादेवन मन्दिर केडीए कॉलोनी का निवासी शंकर लाल गौतम को पारिवारिक जमीन की बिकवाली का पैसा अपने सगे भाई से मांगना भारी पड़ गया 2 वर्ष पहले नर्वल क्षेत्र पाली गांव में बेची गई जमीन के सौदे में विक्रय मूल का एक तिहाई का हिस्सेदार होने के कारण अपने हक का पैसा लगभग 60 हजार पिछले 2 वर्ष से वह मांग रहा था। इसीलिए बीते सोमवार को घर पर बता कर भाई से पैसा मांगने गया और थोड़ी देर बाद सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास शंकर लाल के बेहोशी अवस्था में सड़क किनारे पड़े होने की सूचना पाकर पत्नी उसे उठाकर घर ले आई 4 दिनों तक उसी अवस्था में पड़ा रहा शंकरलाल नें आज जिंदगी की लड़ाई हार गया ।
बकौल पत्नी कोमल नें बताया कि शंकर सोमवार की सुबह मछरिया में भाई के पास बिकी जमीन का पैसा मांगने गया था जिसपर भाई ने उसे जमकर पीटा और पैसे भी नही दिए लॉकडाउन के कारण घर में पैसे नहीं थे और जैसा कि उसकी सास ने कहा था जब यह मर जाएगा तब पैसे देंगे पति की हालत गम्भीर होने के कारण कोमल पैसे मांगने सास के पास गई लेकिन उसे कुछ नहीं मिला और उसके साथ भी देवर व सास मारपीट पर आमादा हो गये जिसपर वो अपनी जान बचाकर वापस अपने निवास पर आ गई और उसने 27 जुलाई को न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी में भी लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन पुलिस विभाग नें उसे ठंडे बस्ते में दाल दिया यदि पुलिस वक्त रहते उसकी समस्या पर थोड़ा सा भी ध्यान दे देती तो गरीब की जान बच जाती पत्नी बेवा ना होती और बच्चे अनाथ ना होते आखिरकार इस घटना का जिम्मेदार किसे माना जाए।
अब कौन करेगा उनका भरण पोषण
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम