पुलिस और सचिवालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर सीधे साधे व्यक्तियों को जाल में फसाकर ठगी करने वाले 4 शिकारी चढ़े रावतपुर पुलिस के हत्थे
ठगी का व्यापार करने वाले ठग फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर भोले भाले लोगों की गाढ़ी कमाई को लगते थे चूना
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस नें फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य प्रपत्र व दो लाख छत्तीस हजार रुपए बरामद कर गहनता से पूछताछ जुटी
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
कानपुर : थाना रावतपुर पुलिस नें सीधे- साधे, भोले-भाले लोगों की जीवन से खिलवाड़ करने वाले चार ठगों को धर दबोचा जो सचिवालय एव पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को काफी समय से अपना शिकार बना रहे थे।इन ठगी के कारोबारियों की पुलिस को कई शिकायतें मिल चुकी थी, रावतपुर पुलिस इन ठगों की तलाश कर रही थी कि आज कलयाणपुर रोड नमक फैक्ट्री चौराहे से अनिल कुमार यादव पुत्र फेरु सिंह निवासी ग्राम नवादा पोस्ट पुंडरी थाना अलाव जिला मैनपुरी, धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू पुत्र महेश कुमार निवासी हंस पुरम थाना नौबस्ता कानपुर, कुमार उज्जवल पुत्र रामप्रसाद शर्मा निवासी A-36 केशव विहार कल्याणपुर थाना गुडम्बा लखनऊ, देव आनंद उर्फ देवा उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र गौरीशंकर निवासी गंगा चौली खुर्द थाना औंग जिला फतेहपुर को फर्जी नियुक्ति पत्र फ़ोटो कापी, कूटरचित प्रपत्र,सचिवालय प्रवेस पत्र,
पीड़िता द्वारा दी गई 2 लाख 36 हजार रुपए की धनराशि,कई बैंको के ATM कार्ड ,पासबुक,व 2 चेकबुक बरामद की और अभियुक्तों को थाने लाकर पूछताछ जारी की पुलिस ठगी के कारोबार करने वाले अभियुक्तों के तार कहा कहा जुड़े हैं, और कितने ब्यक्तियो को अपना शिकार बना चुके है, और कितने राज्यों में इन ठगों नें अपना कारोबार फैला रखा है, इन सभी तथ्यों की जानकारी कर रही हैं।
थाना रावतपुर पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 467/468/471/ 420/ 411/406/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हैं।अभियुक्तों का थाना कल्याणपुर कानपुर नगर, थाना किशनी जनपद मैनपुरी में आपराधिक इतिहास दर्ज हैं।
वैसे तो ये कोई नई बात नही हैं लगभग 5 महीने पहले भी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस एवं क्राईम ब्रांच टीम नें भी कल्याणपुर रोड नमक फैक्ट्री चौराहे के पास से दो अभियुक्तों दिल्ली नम्बर की इनोवा कार सहित गिरफ्तार किया था। जिसमें गिरोह के सरगना का नाम शनि यादव था जो एयरफोर्स एवं मर्चेन्ट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई दिनों से फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो होटलों में 8 लड़कों से 3 लाख पचास हजार रुपये लेकर ट्रेनिंग में भेजने का झांसा देकर ठहरा रखा था।और उनके पास से भी काफी फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
एसआई अभिषेक सोनकर, एसआई दीपक तिवारी, एसआई डालचंद् राजपूत, का0 अमित कुमार ,प्रमोद कुमार आदि