राष्ट्रीय

पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का शीर्ष आतंकी अबु दुजाना था अय्याश

श्रीनगर, 01 अगस्त *एएनएस*: कश्मीर के पुलवामा जिले में आज आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर एवं पाकिस्तानी नागरिक अबु दुजाना और उसका सहयोगी मारा गया। अबु दुजाना सुरक्षा बलों पर कई हमलों के मामलों में वांछित था। यह जानकारी सेना ने दी है।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद निरोधी अभियान में लगे हुए थे। तभी 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने उनपर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
इस अभियान की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों को कल रात अबु दुजाना और उसके स्थानीय सहयोगी आरिफ लिलहारी के पुलवामा स्थित हकरीपुरा इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने इलाके को घेर लिया और इलाके की तलाशी लेनी शुरू कर दी।
छिपे हुए आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई।अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं और अभियान खत्म कर दिया गया है।अबु दजाना दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर किए जा चुके कई आतंकी हमलों के मामलों में वांछित था।पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वह ‘ए’ श्रेणी का आतंकी था और उस पर दस लाख रूपए का ईनाम था। अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान के जारी होने के दौरान 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसाए।
उन्होंने कहा कि पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े, पैलेट दागे और कई राउंड गोलियां चलाईं।सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो लोग घायल हो गए। अंतिम रिपोर्टआने तक झड़पें जारी थीं।अधिकारी ने कहा कि जहांगीर अहमद डार की पीठ में पैलेट लगी जबकि मुदासिर अहमद की छाती में पैलेट लगीं। दोनों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं।

दो आतंकियों के मारे जाने पर घाटी के अन्य हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं की गति धीमी कर दी गई है।

अय्याशी के लिए बदनाम था आतंकी अबु दुजाना, घुस जाता था किसी भी घर में
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ऑलआउट में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. घाटी में आतंक के पर्याय बन गए लश्कर कमांडर अबु दुजाना को पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में मार गिराया गया. सुरक्षा बलों की माने तो दुजाना कश्मीर में घाटी में आतंकी वारदात के साथ ही वहां जमकर अय्याशी करता था. किसी भी कश्मीरी के घर में घुस जाता. उनकी मां-बहन के साथ घिनौनी हरकत करता. उसकी मौत से घाटी में सुकून की लहर दौड़ गई है.
अबु दुजाना के साथ ही उसका एक साथी आतंकी आरिफ ललहारी भी मारा गया है. पिछले दो साल से भारतीय सेना कश्मीर घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ अभियान चला रही है. ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है. इसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन करके उन्हें ढेर किया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत अब तक करीब 106 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है.
इसमें लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख आतंकी शामिल हैं.

हिज़्बुल मुजाहिदीन के बुरहान वानी, खालिद, सबज़ार अहमद बट, फैजान मुजफ्फर, आबिद खान नाम शामिल है. लश्कर-ए-तैयबा के अबू कासिम, जुनैद मट्टू, बशरत अहमद शेख, ऐजाज अहमद मीर है. अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर था. सुरक्षाबलों ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक दुजाना का एक मोबाइल फोन सुरक्षा बलों के हाथ लगा.

वो मोबाइल पिछली मुठभेड़ के दौरान छूट गया था. उस आईफोन में दुजाना के ठिकानों और साथियों का सुराग था. सुरक्षा बलों ने दुजाना के साथी आतंकियों का पीछा किया. फोन से दुजाना के मुवमेंट को ट्रेस करने में उन्हें मदद मिली. उसको घेरकर उसके घर में आग लगा दिया गया. इस तरह एक हैवान का काम तमाम कर दिया गया. 2010 में लश्कर में शामिल दुजाना ने पीओके के कैंपों में आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी. 2015 में लश्कर का कमांडर बना था.  
50% LikesVS
50% Dislikes

Shushil Nigam

Times 7 News is the emerging news channel of Uttar Pradesh, which is providing continuous service from last 7 years. UP's fast Growing Online Web News Portal. Available on YouTube & Facebook.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button