पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में सानू सीक ने अपने दो साथियों के साथ आसिफ़ और इरफान पर चाकू से किया जानलेवा हमला हुए बुरी तरह घायल
आसिफ के पैर और इरफान के सीने में चाकू मार कर दिया घायल पड़ोसियों को शोर मचाकर आते देख छोड़ भगे आरोपी
कानपुर: थाना नौबस्ता क्षेत्र बाबा नगर हरी मस्जिद निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र मंजूर से क्षेत्र में रहने वाले सानू सीक बोरी वाले से काफी दिनों से चल रहे विवाद के चलते 10 जुलाई की सुबह लगभग 10 बजे बच्चों के झगड़े को लेकर आपस में हुई गाली गलौज के दरमियान सानू सीक अपने दो साथी सोनू और नदीम के साथ घर से चाकू लेकर आसिफ और इरफान पर हमला कर दिया। आसिफ के पैर और इरफान के सीने में चाकू मार घायल कर दिया और उनके दो साथी सोनू और नदीम भी PPR से मारपीट करने लगे और जब शोर शराबा सुनकर क्षेत्रीय लोग इकट्ठा होने लगे तो तीनों घटना को अंजाम दे भाग निकले फिर पीड़ित नें पुलिस को सूचना दी और थाने जाकर लिखित तहरीर देने पर नौबस्ता पुलिस नें घायलों का मेडिकल करवाया और तीनों आरोपियों के विरुद्ध IPC की धारा 323,324 व 504 के तहत NCR दर्ज कर एक आरोपी को थाने पकड़ लाई
पड़ोस की रहने वाली शहनाज बानो ने बताया कि कई दिनों से सानू सीक,सोनू और नदीम के द्वारा अपने घर में खुले जिम की आड़ में गलत कारनामे किये जाने का विरोध करने पर 10 जुलाई की सुबह तीनो नें बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा किया और घटना को अंजाम दे डाला। जब थाने आकर विवाद होने की सही वजह पुलिस को बताई तो नौबस्ता पुलिस ने पीड़ित को ही फटकार लगाते हुए उल्टा केस में फसाने की बात कहकर भगा दिया।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)