गम्भीर हालत मे निजी हॉस्पिटल से हैलट किया रिफर जंहा डॉक्टरों ने मृत्य घोषित किया
सूचना देने के घंटो बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
कानपुर ;- थाना बादशाही नाका 24 मार्च आपको बताते चले कु़छ दिन पूर्व थाना बादशाहीनाका अंतर्गत सब्ज़ी मंडी निवासी संतोष कश्यप नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर छेड़ खानी से आजिज आकर ज़हरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली थी।
और आज़ इंसाफ न मिलता देख मृतक संतोष की पत्नी ने फाँसी लगा ली
पुलिस ने आरोपी विवेक क़ो गिरफ्तार भी किया था जिसे 4 दिन से थाने थाना बादशाही नाका मे बैठाले है और पीड़िता से लगातार कम्प्रोमाइज का बना रहें थे दबाओ जिसका नतीज़ा आज़ पीड़िता ने भी फाँसी लगा मौत क़ो गले लगा लिया अब सवाल ये उठता है थाना प्रभारी सारे नियम क़ानून क़ो ताक पर रख 4 दिन से आरोपी क़ो थाने पर बैठने की मनसा आखिर क्या हो सकती है,अगर आरोपी क़ो जेल भेज दिया होता तो सायद एक जान बच जाती।
पीड़िता के घऱ वालों का नम्बर 👉9936982176 बबलू
रिपोर्टर इन चीफ– सुशील निगम