थाना विधनू अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के गोपाल नगर सुरेन्द्रा पैलेस के सामने पिकअप नें मिक्सर ट्राली में मारी जोरदार टक्कर जिससे मिक्सर ट्राली पलट गई ट्राली में बैठे चार मजदूर हुए घायल दो की हालत नाजुक
क्षेत्रीय लोगों नें 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और इस पर पिकअप ड्राइवर संजय मौके से भागने लगा लेकिन वहाँ पर मौजूद लोगों नें पीछा करते हुए थाना नौबस्ता क्षेत्र के 80 फिट रोड पर ड्राइवर को पकड़ लिया और मौके पर पहुँची न्यू आजाद नगर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया ।
लोगों नें बताया की ड्राइवर शराब के नशे में धुत था।
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो
मिक्सर ट्राली न० U.P.78 CZ 1192 पर लगभग 12 लोग बैठे थे अचानक तेज रफ्तार से चली आ रही पिकअप न०U.P.77 T 9994 ने सुरेंद्रा पैलेस के सामने वाणिज्य कर अधिकारी आर पी यादव के घर के सामने मिक्सर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे कि टाली तुरंत पलट गई और ट्राली में बैठे 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए लेकिन आनन फानन में क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से उन्हें उपचार के लिये नजदीकी कबीर हॉस्पिटल भिजवाया गया एवं 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी और कुछ सामाजिक लोगों ने भाग रहे पिकअप ड्राइवर को थाना नौबस्ता क्षेत्र के मां मेडिकल स्टोर 80 फीट रोड के पास दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
वही पर मौजूद वाणिज्य कर अधिकारी नें बताया कि इस नव निर्मित लम्बी सड़क पर कोई ब्रेकर न होने की वजह से आये दिन घटनाएं होती रहती है।
रीपोर्टर इन चीफ:सुशील निगम की रिपोर्ट पत्रकार पंकज दुवे