लक्ष्य और हैसियत से बढ़कर मानवता के लिए सहयोग का जज्बा
पातालेश्वर महादेवन समिति की रशोई 7 सौ से की शुरुआत अब 12 सौ भूखे लोगों को करा रही भोजन
कानपुर ;- 27 अप्रैल 2020
श्री महादेवन पतालेश्वर गंगापुर मछरिया कालोनी कानपुर नगर इस्तिथि शिव मंदिर व सहयोगी शिव मण्डल समिति व अन्य सहयोगियों के सहयोग से 14 अप्रैल से लगातार सात सौ भूखे लोगों को भोजन करा रहे थे अब शोसल डिस्टस्निग् और सेनेटाइज कराते हुए 12 सौ को बाट रहे भोजन
सेवारत जनमानस सेवा हेतु मान्यवर हमारा देश करोना वायरस से जूझ रहा है,पूरा देश व हमारी सरकारें इस वायरस से जूझ रही है।
इसी कड़ी में सुरजीत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री पातालेश्वर महादेवन व शिव मण्डल समिति व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर- 14 अप्रैल से पातालेश्वर रसोई का शुभारंभ किया था जिसमें रोज सात सौ पैकेट भोजन का संकल्प लिया गया था।लेकिन धीरे -धीरे बढ़ते हुए 12 सौ तक पहुंच गए।
माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी ने इस लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया जिसपर हमारा भरपूर प्रयास है।की अब हमारी रसोई 3 मई तक सभी सहयोगियों से जिस तरह सहयोग मिलेगा उसी अनुसार चलती रहेगी।
पातालेश्वर मन्दिर समिति में योगदान करने वाले – सुरजीत सिंह यादव, पुत्तन शुक्ला,संजय यादव, बउआ गुप्ता, जय शुक्ला, सोनू ,मोनू आदि
चीफ एडीटर :- सुशील निगम