पहल संस्था नें चिलचिलाती धूप में ऑक्सीजन के लिए लाईन में लगे ब्यक्तियों को किया जूस वितरण
कानपुर :आज दिनांक 5 मई को पहल समाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में फजलगंज स्थित बब्बर गैस एजेंसी में अपनों के ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने आये लोगो को जूस का वितरण किया आपको बतादे की पहल सामाजिक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय द्विवेदी के निर्देश पर आज दक्षिण जिला अध्यक्ष विपुल जायसवाल की अगुवाई में फजल गंज स्थित बब्बर गैस एजेंसी में अपनों के लिए चिलचिलाती धूप में लाइन में लगे लोगो को जूस का वितरण किया गया।विपुल जायसवाल ने बताया कि कोरोना महामारी में इगयुनिटी मेंटेन करना भी आम आदमी के लिए बड़ी समस्या है इसलिए उनके संगठन द्वारा आज बब्बर गैस और झकरकटी बस अड्डे समेत कई जगहों पर जरूरत मन्दो को जूस का वितरण किया इस दौरान उपाध्यक्ष निखिल मिश्रा,अभिषेक दुबे,सूरज यादव व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)