पशुपति नगर में घर के अंदर से बाइक चोरी सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद
कानपुर:- थाना नौबस्ता 27 मई बीती रात पशुपति नगर क्षेत्र मकान नंबर 161 के अंदर से रात दो से तीन के बीच में बाइक चोर विनय तिवारी की बाइक लेकर फरार हो गए बाइक नम्बर U.P.78-DF0144 लेकर फरार हो गए लगता हैं।अब चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं रहा दो से तीन के बीच में चोरियां होना आम बात है, लाख डाउन 4 के आते ही जरा सी ढील मिली और अपराध एवरेस्ट की चोटी पर है।
रिपोर्टर :- अशोक दुवे