पवन कटियार प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान मे बुंदेलखंड एवं कानपुर से क्षेत्रीय अध्यक्ष किये गए मनोनीत
प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान मे पुखरियावां कानपुर देहात निवासी पवन कटियार को क्षेत्रीय अध्यक्ष पर मनोनीत किया गया हैं। प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ‘शैलू’ ने बताया कि उत्तरप्रदेश मे संगठन को मजबूत करने के लिए मेहनती और जुझारू क्षेत्रीय अध्यक्ष की आवश्यकता थी जो संगठन को मजबूत और जमीनी रफ़्तार देने मे ऊर्जावान हो | जिससे संगठन को उत्तरप्रदेश के कानपुर/बुंदेलखंड जिले मे मजबूती मिल सकें ! पवन कटियार एक सामाजिक और ऊर्जावान युवक है जिनका समाज मे बहुत योगदान रहा है इसे देखते हुए प्रधानमंत्रीजन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत पवन कटियार को क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत कर संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। ऐसी आशा है कि पवन कटियार जी मेहनत से संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। इस मौके पर सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर ; अशोक दुबे