परमट मन्दिर महन्त श्री रमेश पुरी जी ने श्री लालेश्वर महादेव मंदिर में आज मानव सेवा समिति की 14 वें वैवाहिक पत्रिका का विमोचन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कानपुर:- 30 जून यशोदा नगर
स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर में आज मानव सेवा समिति की वैवाहिक पत्रिका के 14 वें अंक का विमोचन परमट मंदिर के महंत श्री रमेश पुरी जी ,आर के अवस्थी पूर्व प्रधानाचार्य डीएवी कॉलेज,सिद्ध गोपाल द्विवेदी पूर्व प्रधानाचार्य,श्री सुनील ब्रह्मचारी श्री सोमदत्त महाराज जी,डॉक्टर नीलम द्विवेदी आदि के कर कमलो द्वारा किया गया।
जहां पर संत मनीष समाज सेवी तथा युवा युवतियों के अभिभावक गण तथा संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे संस्थान के पदाधिकारी ने सभी अतिथि गणों का माल्यार्पण वाह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया।
सभी उपस्थित जन समुदाय को समित की ओर से शरबत वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालक समिति के अध्यक्ष श्री केके त्रिवेदी के द्वारा किया गया पत्रिका के संपादक मुन्ना लाल त्रिपाठी ने पत्रिका पर अपने विचारों को ब्यक्त किया।
कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित रहे आरके तिवारी विनय अवस्थी नारायण मिश्रा उमेश तिवारी शिव भूषण मिश्रा उपस्थित रहे अंत में समिति के सचिव राकेश शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम