पनकी थाने में आखिर दर्ज हो ही गई पनकी मन्दिर के महान्त जितेन्द्र दास पर FIR
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महान्त जितेंद्र दास पर दानपात्र से चोरी और जान से मारने की धमकी देने का लगा था गम्भीर आरोप
कानपुर : थाना पनकी 1 जुलाई को पनकी महान्त कृष्णदास ने जितेंद्र पर मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी करने का आरोप लगाया था। जिसका उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी वायरल किया था। अब पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी महान्त फिलहाल जितेंद्र दास ने आरोपों को निराधार बताया है।
पनकी मंदिर के दोनों महन्तों के बीच लंबे अर्से से विवाद चल रहा है।मंदिर के गर्भ गृह के पास रख्खे दानपात्र से विगत एक जुलाई दिन गुरुवार को महान्त जितेन्द्र दास के दान पात्र से रुपए निकालते एक वीडियो वायरल किया गया। वो वीडियो कृष्णदास ने वायरल किया था। जिन्होंने स्वीकार किया की मैने ही चोरी करते हुए वीडियो फुटेज वायरल किया है। फुटेज के आधार पर महान्त कृष्ण दास ने पनकी थाने में जितेंद्रदास के खिलाफ चोरी करने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी थी।
पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर कृष्णदास जी ने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात करने के बाद आमरण अनशन करने की चेतावनी भी प्रशासन को दी थी।
जिस पर एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर आकाश कुलहरी ने कृष्णएमदास को कार्रवाई का आश्वासन दिया था। तब कृष्णदास जी ने अपना अनशन भी इस्थगित कर दिया।
तीन जुलाई को महान्त कृष्णदास नें पनकी इस्तिथि गेस्ट हाउस में अपने समर्थकों एवं कुछ सभ्रांत विशिष्ट लोगों के साथ बैठक कर महान्त जितेंद्र दास पर कार्यवाही को लेकर एक जनसभा कर सबके सुझाव भी लिए लिए थे।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)