पनकी थाना पुलिस ने मारा तीर 110000 रुपयों सहित पकड़े 8 जुआरी वीर
कानपुर : थाना पनकी 10 जनवरी DIG/SSP महोदय द्वारा चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान में एसपी पश्चिम सीओ कल्याणपुर के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी पनकी अतुल कुमार सिंह उप निरीक्षक सुवम सिंह यादव के नेतृत्व में मैं हमराही वांछित अपराधियों की तलाश में ड्यूटी कर रहे मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पनकी मोरम मंडी ट्रांसपोर्ट में 8 जुआरियों को नायक ढाबा के अंदर से दो ताश की गड्डी फड़ में बिछी चादर एक लाख दस हजार रुपए के साथ रंगे हाथों धर दबोचा जुआरियों के पास मोबाइल फोन बरामद किए और जामा तलाशी में मिले 1890 रुपये।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण
रिंकू द्विवेदी पुत्र जगत नाथ दिवेदी निवासी पनकी पावर हाउस, दिलीप शुक्ला पुत्र श्याम रतन शुक्ला निवासी आवास विकास कल्याणपुर, रमाकांत तिवारी पुत्र शिवचरण तिवारी निवासी सी ब्लॉक पनकी, अश्वनी कुमार निगम पुत्र सुधीर कुमार निवासी एलआई जी रतनपुर पनकी, मुनमुन राय पुत्र स्व0 भगवानदास निवासी पनकी पावर हाउस, कासिम अली पुत्र हाशिम अली निवासी सी ब्लॉक पनकी, गोपी रमन द्विवेदी पुत्र स्व0 विमल नारायण चौबेपुर हिमांशु उर्फ गोलू पुत्र श्री कुमार कुशवाहा निवासी गंगागंज गांव पनकी को मुकदमा अपराध संख्या 17/2021 धारा 3/4 में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
एसओ अतुल कुमार सिंह थाना अध्यक्ष पनकी
उप निरीक्षक शुवम सिंह यादव
कां0 जय वीर सिंह थाना पनकी, विवेक कुमार, बृजमोहन, अजय कुमार जेब्रा 87 थाना पनकी, अखिलेश कुमार, संजय कुमार, मोहित कुमार जेब्रा 88 थाना पनकी कानपुर
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम