कानपुर:-पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने हेतु सदैव तत्पर संगठन ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन नें एडीजी को ज्ञापन सौंपा।
मामला भारत ए टू जेड चैनल के औरैया ब्यूरो चीफ विकास श्रीवास्तव से जुड़ा हुआ है। विकास श्रीवास्तव का आरोप है, औरैया जनपद की एक महिला द्वारा उनको फर्जी मुकदमे में फंसाने का किस्सा गढ़ा जा रहा है। जिसका मुख्य कारण वहां के ही अवैध टेंपो स्टैंड की खबर को लिखने से शुरू हुआ विकास श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि महिला बेहद दबंग प्रवृत्ति की है।और उन्हीं की पड़ोस में रहती है, जिसको अवैध टेंपो संचालकों का संरक्षण प्राप्त है। पत्रकार ने बताया कि अवैध टेंपो स्टैंड की खबर को उजागर करने की खिन्नता मुझ पर महिला को आगे कर निकाली जा रही है।
मामले की निष्पक्ष जांच हेतु कानपुर के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन की टीम मय पदाधिकारियों सहित एडीजी से मिली और साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष समेत वीरेंद्र शर्मा, अनुज तिवारी व जहीर खान मुख्य रूप से रहे।
रिपोर्टर इन चीफ;- सुशील निगम
इस मामले में औरैया पुलिस की भूमिका सन्देह के घेरे में है, क्योंकि दबंग महिला की जुबानी वीडियो में कैद है।