पत्रकार को प्रधान के खिलाफ खबर चलाना पड़ा भारी
कानपुर देहात :- थाना बिल्हौर 13 जून
प्रधान की काली करतूतों को उजागर करने पर पत्रकार की देहरी पर चढ़कर दबंगो ने की मारपीट
दबंगो के हौसले इतने बुलन्द है, कि पत्रकार के घर के सामने जबरन मिट्टी डालने पर मना करने पर पत्रकार व उसके पुत्र के साथ मारपीट व दबंगो ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित पत्रकार के लड़के की चार दिन बाद है,शादी जिसको देखते हुए योजनाबद्ध तरीके से पत्रकार व उसके लड़के पर किया गया जानलेवा हमला
क्या है,पूरा मामला
ग्राम माखनपुर विकासखंड विल्हौर के पत्रकार दैनिक आज से संवाददाता हरिनाथ सिंह ने प्रधान के कई घोटालों पर से पर्दा हटाया है, जो की प्रधान पुत्र जयसिंह पुत्र जगदीश नारायण सुरेन्द्र पुत्र जगदीश नारायण को नागवार गुजरा अपनी ऊंची पहुच के चलते हर घोटाले को छुपाने की कोशिश करते चले आ रहे हैं, जिसकी सच्चाई सामने लाने के लिए हरिनाथ सिंह ने जनसूचना अधिकार के तहत पूरा ब्योरा मांगा है। जिससे झुललाए प्रधान पुत्र व उनके समर्थकों के साथ आकर पत्रकार के घर के सामने की मिट्टी डलवाने लगे जिसका पत्रकार ने विरोध किया तो पत्रकार व उसके लड़के के साथ प्रधान पुत्र जयसिंह ,व सुरेन्द्र व उसके साथी उमेश पुत्र स्व,गंगाचरण सौरभ पुत्र योगेंद्र ने मारपीट की व जानसे मारने की धमकी भी दी।
रिपोर्टर :- अशोक दुबे