पत्रकारों के हितो के लिए संघर्ष शील UC न्यूज़ के प्रधान संपादक आशीष चित्रांश का भागीरथ प्रयास
गाजियाबाद से लखनऊ के लिए पैदल ही वीड़ा उठा कर चल दिए
उत्तर प्रदेश- कानपुर अपने पद यात्रा के दौरान गाजियाबाद से लखनऊ के लिए निकले UC न्यूज के प्रधान संपादक आशीष चित्रंशी का सेंट्रल प्रेस क्लब द्वारा भब्य स्वागत किया गया।इस तरह उनका यथोचित समान एवं जोर शोर से उत्साह वर्धन किया गया।
अब देखना यह है शहीन बाग का प्रदर्शन फ्लॉप रहा, किसान आंदोलन फ्लॉप रहा, अब ऐसे समय में जब बड़े बड़े आंदोलन फ्लॉप हो रहे हैं, मतलब सरकार उसकी तरफ ध्यान ही नहीं देती ऐसे समय में आशीष चित्रांशी द्वारा पत्रकार समाज के विशेष कर सुरक्षा कानून के बनाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कितनी गंभीरता दिखाएगी हालांकि आशीष चित्रांशी द्वारा उठाए गये बीड़े का उद्देश्य देश में चल रहे तमाम प्रदर्शनों से सर्वथा भिन्न है और पत्रकार समाज की उज्जवल भविष्य के लिए सोच को अग्रसर करने वाला है अतः सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
होना तो ये चाहिए था कि गाजियाबाद से निकले पदयात्रा पर 5 लोगों का समूह कानपुर आते आते 30-35 हजार लोगों का समूह हो जाता क्योंकि पत्रकार किसी भी देश का वह विशिष्ट नागरिक होता है जो सरकार की विजिलेंस विभाग से भी ज्यादा तेज और निष्पक्ष सूचना है समाज की ओर से सरकार की तरफ प्रेषित करता है, जिसके माध्यम से कोई भी सरकार स्वयं को इतना सुद्रण कर सकती है, कि सैकड़ों वर्षो तक उसे कोई हिला ना सके अब यह सरकार के ऊपर है,कि वह इस पद यात्रा को कितनी गंभीरता और किस मंतव्य के सापेक्ष ग्रहण करती है।
आज आशीष चित्रंशी जी के कानपुर पहुँचते ही सेंट्रल प्रेस क्लब के मुखिया नें अपने पूरे समूह के साथ उनका भब्य स्वागत सम्मान करते हुए सभी नें भारत मांता के जयकारों एवं पत्रकार एकता के नारों के उद्घोष किया इसी कड़ी में सेंट्रल प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष श्री आशीष त्रिपाठी जी नें जोशीली अंदाज में कहा कि अब पत्रकारों के साथ हो रहे षड्यंत्र अनैतिक ब्यवहार एवं आपराधिक धटनाओं के खिलाफ हम चित्रंशी जी साथ कन्धे से कंधा मिलाकर पुरजोर विरोध करेंगे और सरकार से पत्रकारों के हितों के लिए नये सख्त कानून ब्यवस्था बनाये जाने की अपील करेंगे
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
सुशील जी पत्रकारों के लिए आशीष जी के द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं, हम सब उनके साथ हैं।