पत्नी से हुआ विवाद जल्लाद पति ने पत्नी के घर में पेट्रोल डालकर लगा दी आग में
बीपुर हाथा में आक्रोशित युवक ने ससुराल में आग लगा फूंक दिया घर हुआ फरार
कानपुर थाना जुही क्षेत्र बीबीपुर हाथा में सिरफिरे पति ने पत्नी के ससुराल जाने से मना करने पर पति ने ससुराल में सुबह 4 बजे पत्नी के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दर्दनाक घटना को दिया अंजाम आरोपी गिरफ्तार हुआ फरार आग में मासूम बच्चों सहित सात लोग आए। आग की चपेट में बुरी तरह झुलसे घटना की सूचना पाकर आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची पुलिस ने आग से झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया फरार पति की तलाश में चार पुलिस टीमों का किया गया गठन।
कानपुर एसपी दक्षिण दीपक भूखर ने बताया कि थाना जूही क्षेत्र बीबीपुर हाथा में मुकेश नाम के व्यक्ति जो जनपद हरदोई का रहने वाला है, जिसकी शादी लगभग साढे तीन साल पूर्व मनीषा नाम की लड़की से हुई थी जिसका विदेशी विवाद चल रहा था। आज सुबह 4 बजे पति मुकेश पत्नी के घर पहुंचे और दरवाजे खटखटाया दरवाजा ना खोले जाने पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी दी और भाग गया आग लगने से घर के अंदर बंद सो रही बच्ची सहित सात बंटीठ आग की चपेट में आ गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती कराया गया लेकिन एक डेढ़ महीने का बच्चा जिसे कोई भी नुकसान नहीं हुआ उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया अन्य सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है, आरोपी मुकेश को गिरफ्तार करने के लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उचित कार्रवाई की जाएगी।
एडीटर इन शेफ: सुशील निगम