पत्नी सीमा चौहान के बलात्कारियों व उसकी मौत के जिम्मेदार दरिंदों को सजा दिलाने में पति हेमराज नाकाम
हेमराज नें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय ग्रहमंत्री,स्म्रति ईरानी, ग्रह राज्य मंत्री अनिल विज , CM हरियाणा व डीजीपी को पत्र लिख पलवल पुलिस पर जाँच में हेराफेरी के लगायें गम्भीर आरोप
महिला आयोग नें पुलिस अधीक्षक नूँह को पत्र जारी कर पाँच दिनों के अन्दर माँगी थी सम्पूर्ण कार्यवाही की जाँच रिपोर्ट मिला ठुल्लू
बार बार पलवल पुलिस को दिये जा रहे जाँच के आदेश पुलिस हर बार जांच में कर रही हेराफेरी
अब क्या हेमराज को भी न्याय पाने के लिए करना पड़ेगा सुसाइड
हरियाणा : पलवल ग्राम मित्ररौल थाना मुंडकटी के रहने वाले हेमराज चौहान की मृतक पत्नी सीमा चौहान को न्याय दिलाने वाला कोई नही नजर नहीं आ रहा या फिर सीमा के बलात्कारी हत्यारों पर किसी बड़े ओहदे वाले की मेहरबानी के चलते पलवल पुलिस बार बार जाँच में हेराफेरी कर दोषियों पर मेहरबानी बरसा रही हैं, अभी कुछ दिन पूर्व महिला आयोग नें एसपी नूह ऊषा कुण्डू को पत्र जारी कर पांच दिनों में रिपोर्ट तलब करने का फरमान जारी किया था लेकिन पलवल पुलिस ने हमेशा की तरह फिर फर्जी रिपोर्ट पेश कर एसपी नूह को भी गुमराह करने का प्रयास किया।
29 जुलाई को हेमराज चौहान नें राष्ट्रपति,माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी , केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह,बाल विकास मंत्री स्म्रति ईरानी, ग्रह राज्य मंत्री अनिल विज , CM हरियाणा व डीजीपी को पत्र लिख भृष्ट पलवल पुलिस की काली करतूतों को उजागर करने के लिए ईमेल कर सीमा के बलात्कारी हत्यारों को बचाने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने व न्याय दिलाने की गुहार लगायी और पत्र में पुलिस द्वारा प्रताड़ित कर पूरे परिवार को सुसाइड के लिए मजबूर करने की बात भी लिखी।